सर्दियों में खाना चाहते हैं कुछ टेस्टी, घर पर ऐसे बनाएं लाजवाब गाजर का हलवा

Rahul Gaud              Feb 08, 2025

क्या आपका भी इस ठंड के मौसम में कुछ गरमा-गरम मीठा खाने का मन कर रहा है.

गाजर का हलवा आपके बेहतरीन आप्शन हो सकता है.

आइए आज हम आपको घर पर ही टेस्टी गाजर का हलवा बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.

इसके लिए आपको गाजर, दूध, घी, चीनी, खोया, काजू-बादाम और इलायची पाउडर चाहिए.

सबसे पहले 1 किलो गाजर को छीलकर कद्दूकस कर लें और साथ ही 1 लीटर दूध को भी उबालकर हटा लें.

फिर 4-5 बड़े चम्मच घी गरम करें और उसमें 1 कप चीनी और गाजर डालकर मिलाएं.

अब उसमें 200 ग्राम खोया डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

फिर उसमें कटे हुए काजू-बादाम और 1 चम्मच इलायची पाउडर डालें.

गाजर को धीमी आंच पर पकाएं जब तक वह नरम हो जाए फिर दूध और खोया मिलाकर भी पकाएं.

लीजिए तैयार है आपका गरमा-गरम गाजर का हलवा.